बलरामपुर :जिले के हरैया थाना क्षेत्र में दो नेपाली लड़कियों से पिछले साल गैंगरेप किया गया था. पेड़ से बांधकर चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया था. लड़कियां जंगल के रास्ते बाजार जा रहीं थीं, इस दौरान आरोपियों ने उन्हें दबोच लिया था. पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे की सुनवाई विशेष पॉक्सो कोर्ट में चल रही थी. मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषी पाए जाने पर 3 युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा एक अन्य युवक को 7 वर्ष की सजा सुनाई . कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 65-65 हजार रुपए जबकि एक दोषी पर 15 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है.
सीमावर्ती बाजार में सामान खरीदने जा रहीं थीं युवतियां :अपर शासकीय अधिवक्ता पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि 26 जून 2022 को हरैया इलाके के भारत-नेपाल सीमा से सटे मणिपुर बाजार में दो नेपाल लड़कियां सामान खरीदने जा रहीं थीं. वे जंगल के रास्ते जा रहीं थीं. इस दौरान जंगल में चार युवकों ने उन्हें दबोच लिया. इसका बाद उन्हें पेड़ से बांध दिया. इससे बाद युवतियों के साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद किसी तरह छूटकर युवतियां अपने घर पहुंचीं. उन्होंने परिवार को अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी दी. परिवार वालों ने मामले की जानकारी नेपाल पुलिस को दी.