दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेढ़ साल की दुधमूही बच्ची से रेप के आरोपी को उम्रकैद, विवेचक के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश - आरोपी को उम्रकैद की सजा

डेढ़ साल की दुधमूही बच्ची से रेप के आरोपी को उम्रकैद की सजा (Life imprisonment to accused of molesting a child) के साथ-साथ पचास हजार रुपए की जुर्माने से दंडित किया गया है. इसके साथ ही कोर्ट ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:26 AM IST

लखनऊ :डेढ़ साल की दुधमूही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी रिश्तेदार को पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने उम्रकैद की सजा के साथ-साथ पचास हजार रुपए की जुर्माने से दंडित किया है. अदालत ने कहा है कि अर्थदण्ड की कुल धनराशि पीड़िता को उसके चिकित्सीय व मानसिक आघात की पूर्ति के लिए प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.


अभियोजन की ओर से अदालत के समक्ष विशेष लोक अभियोजक पंकज श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव एवं विनय तिवारी का तर्क था कि इस मामले की रिपोर्ट बच्ची की मां द्वारा थाना पीजीआई में 2018 को दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया है कि उसके पड़ोसी के यहां शादी थी जिसमें उसका ममिया ससुर उसके घर करीब 10:30 बजे आया था. कहा गया है कि उस समय वादिनी खाना बना रही थी तथा उसकी छोटी पुत्री पीड़िता जिसकी उम्र लगभग डेढ़ वर्ष थी रो रही थी, बच्ची को चुप कराने के बहाने बाहर बरामदे में ले गया. कहा गया कि बच्ची को ले जाते हुए वादिनी की देवरानी ने भी देखा था. कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज आई, तब चुप करने के दौरान पता चला कि बच्चों के गुप्तांग से खून निकल रहा है. अदालत को बताया गया कि शोर शराबा करने पर उसके सास-ससुर और मोहल्ले के बहुत लोग आ गए, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया था.


वहीं दुराचार जैसे गंभीर मामलों में विवेचक द्वारा लापरवाही बरते जाने पर अदालत ने कहा है कि डॉक्टर रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर खून के धब्बे एवं खरोच के निशान पाए गए थे, जिससे खून निकल रहा था और इस खून के सैम्पल को विवेचक ने 72 घंटे बाद परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया, जिसके परिणाम स्वरूप रिपोर्ट में आरोपों से संबंधित तथ्य नहीं मिला. अदालत ने विवेचक की लापरवाही एवं त्रुटि पूर्ण कृत्य के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह विवेचक के उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा कृत कार्रवाई से इस न्यायालय को भी अवगत कराएंगे.

यह भी पढ़ें : बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

यह भी पढ़ें : बेटे और भाइयों के साथ मिलकर पति का किया मर्डर, मायके में घर में ही दफना दी लाश : अब 2 महिलाओं सहित पांच को उम्रकैद

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details