नई दिल्ली : एलआईसी के पब्लिक ऑफर में बैंकों और म्यूचुअल फंड सहित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित शेयर भी सोमवार सुबह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. जिससे इश्यू का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन दोगुना से ज्यादा हो गया. दोपहर 12:12 बजे स्टॉक एक्सचेंजों पर पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, आरक्षित 3,95,31,236 के मुकाबले, 4,61,62,185 बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.17 गुना दर्शाती हैं. गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने 6.9 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.89 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. जो कि 1.72 गुना है.
कुल पॉलिसीधारकों के हिस्से को 5.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि कर्मचारियों के लिए 4 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कुल मिलाकर एलआईसी इश्यू 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके प्रस्ताव पर 16,20,78,067 शेयरों के मुकाबले 33,19,04,280 बोलियां प्राप्त हुईं. एलआईसी ने निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसमें पात्र (eligible) कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षण शामिल है.