दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्लामिक यूनिवर्सिटी में कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे एलजी मनोज सिन्हा - एलजी मनोज सिन्हा

इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) का दो दिवसीय कॉन्क्लेव 11 मई से शुरू होगा. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इसकी अध्यक्षता करेंगे.

LG Sinha
एलजी मनोज सिन्हा

By

Published : May 9, 2022, 8:08 AM IST

अवंतीपोरा :जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 11 मई 2022 को इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) में कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे. सिन्हा विश्वविद्यालय के प्रमुख उद्यमशीलता द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय अकादमिक-औद्योगिक सम्मेलन के दौरान विभिन्न स्टार्ट-अप का शुभारंभ भी करेंगे. उपराज्यपाल अपनी यात्रा के दौरान IUST परिसर में प्रमुख बुनियादी सुविधाओं को समर्पित करेंगे.

इसमें सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (CIED), फूड टेक्नोलॉजी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज ब्लॉक और NABL मान्यता प्राप्त फूड टेस्टिंग लैब शामिल हैं. वह आईयूएसटी और उद्योग, व्यवसायों, संस्थानों और सरकार के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की भी अध्यक्षता करेंगे. उपराज्यपाल IUST स्टार्टअप अवार्ड्स 2022 देंगे. इसके अलावा वह विश्वविद्यालय के सामुदायिक समाचार पत्र 'नाद' का विमोचन भी करेंगे.

इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. शकील ए रोमशू के मुताबिक कॉन्क्लेव में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव जेकेयूटी डॉ. अरुण कुमार मेहता, कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तलत अहमद, जियान इंडिया के संस्थापक प्रोफेसर अनिल गुप्ता भी शामिल होंगे.
पढ़ें- अनंतनाग पहुंचे मनोज सिन्हा ने धार्मिक स्थलों के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details