दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में फीफा की तर्ज पर बने बख्शी स्टेडियम का एलजी सिन्हा ने किया उद्घाटन - Bakshi Stadium in Srinagar

श्रीनगर के ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium in Srinagar) के पुनर्निमाण के बाद आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. यह स्टेडियम फीफा की तर्ज पर बनाया गया है.

LG Inaugurates bakshi stadium
बख्शी स्टेडियम का एलजी सिन्हा ने किया उद्घाटन

By

Published : Aug 5, 2022, 9:44 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : श्रीनगर के ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम का शुक्रवार शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया. पुनर्निर्मित स्टेडियम फीफा के निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाया गया है. इस अवसर पर सिन्हा ने कहा, '5 अगस्त, 2019 के बाद घाटी में कई बदलाव हुए हैं. अगर हम खेल क्षेत्र की बात करें तो केंद्र के तहत खेलो इंडिया अभियान चलाया जा रहा है वहीं, बख्शी स्टेडियम के बारे में बात करें तो इसमें कई बदलाव हुए हैं. इसे पुनर्निर्मित किया गया है. आने वाले दिनों में इलाही बाग स्टेडियम सहित कई और परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.'

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि 'बख्शी स्टेडियम हमेशा कश्मीर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है क्योंकि खिलाड़ियों ने इस मैदान से अपना नाम बनाया है. उन्नत और पुनर्निर्मित स्टेडियम आज उन्हें सौंप दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बनाने का स्पष्ट आदेश दिया था यह स्टेडियम फीफा के मानकों के अनुरूप है.'

उन्होंने स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'मुझे खुशी है कि 50 करोड़ रुपये की लागत से हम इस स्टेडियम को घाटी के युवाओं को समर्पित कर पाए. मैं खेल परिषद और इससे जुड़े सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.' उन्होंने कहा, 'यह मैदान फीफा मानकों के अनुसार बनाया गया है, हमें उम्मीद है कि हम यहां अंतरराष्ट्रीय मैच भी देखेंगे.'

इस बीच, स्टेडियम के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आज पुनर्निर्मित स्टेडियम में एक प्रदर्शनी रग्बी और फुटबॉल मैच खेला गया. इस खेल में जम्मू-कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल और रग्बी खिलाड़ियों ने भाग लिया. बड़ी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि बख्शी स्टेडियम श्रीनगर काे अपग्रेड करने का कार्य 2017 में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत शुरू हुआ था. बख्शी स्टेडियम जम्मू कश्मीर और भारत के प्रमुख स्टेडियमों में से एक है. इसमें 45,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इसमें जम्मू और कश्मीर में आयोजित कुछ हाई प्रोफाइल फुटबॉल मैचों और कार्यक्रमों की मेजबानी की है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती मामला: 33 लोगों पर केस दर्ज, CBI ने 30 स्थानों पर की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details