श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : श्रीनगर के ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम का शुक्रवार शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया. पुनर्निर्मित स्टेडियम फीफा के निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाया गया है. इस अवसर पर सिन्हा ने कहा, '5 अगस्त, 2019 के बाद घाटी में कई बदलाव हुए हैं. अगर हम खेल क्षेत्र की बात करें तो केंद्र के तहत खेलो इंडिया अभियान चलाया जा रहा है वहीं, बख्शी स्टेडियम के बारे में बात करें तो इसमें कई बदलाव हुए हैं. इसे पुनर्निर्मित किया गया है. आने वाले दिनों में इलाही बाग स्टेडियम सहित कई और परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि 'बख्शी स्टेडियम हमेशा कश्मीर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है क्योंकि खिलाड़ियों ने इस मैदान से अपना नाम बनाया है. उन्नत और पुनर्निर्मित स्टेडियम आज उन्हें सौंप दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बनाने का स्पष्ट आदेश दिया था यह स्टेडियम फीफा के मानकों के अनुरूप है.'
उन्होंने स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'मुझे खुशी है कि 50 करोड़ रुपये की लागत से हम इस स्टेडियम को घाटी के युवाओं को समर्पित कर पाए. मैं खेल परिषद और इससे जुड़े सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.' उन्होंने कहा, 'यह मैदान फीफा मानकों के अनुसार बनाया गया है, हमें उम्मीद है कि हम यहां अंतरराष्ट्रीय मैच भी देखेंगे.'