नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर उपराज्यपाल से अपील की है कि वे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने के प्रस्ताव को तत्काल अनुमति दें. उन्होंने एलजी से अनुरोध करते हुए कहा है कि टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए. पिछले 15 दिनों से एलजी के टेबल पर शिक्षकों की फिनलैंड ट्रेनिंग की फाइल पड़ी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. अक्तूबर 2022 से फाइल एलजी के दफ्तर के चक्कर काट रही है और एलजी से अनुमति नहीं मिलने के कारण मार्च 2023 में प्रस्तावित 30 शिक्षकों की ट्रेनिंग रद्द होने की कगार पर है. मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग पर भेजे जाने की तुरंत अनुमति दी जाए.
गुरुवार को अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को पंजाब के 36 शिक्षक ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाएंगे. ये बहुत ख़ुशी की बात है. वे एलजी साहिब से अपील करते हैं कि दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड जाने दें. उन्होंने कहा कि संविधान में साफ-साफ लिखा है कि उपराज्यपाल काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के फैसले, सलाह मानने के लिए बंधे हुए हैं. केंद्र सरकार फाइलें प्रेसिडेंट के पास नहीं भेजती, राज्यों में फाइलें राज्यपाल के पास नहीं जाती है, तो दिल्ली में भी नहीं जानी चाहिए.