दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराज्यपाल ने श्रीनगर में 500 बिस्तरों वाले कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया - Defence Research and Development Organisation

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के खोनमोह में 500 बिस्तरों वाले कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे अस्पताल से जम्मू-कश्मीर में कोविड -19 और अन्य रोगियों के इलाज करने की क्षमता बढ़ेगी.

उपराज्यपाल ने कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया
उपराज्यपाल ने कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया

By

Published : Jun 9, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:58 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने बुधवार को श्रीनगर के खोनमोह (Khonmoh) में 500 बिस्तरों वाले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) के कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया.

श्रीनगर में महज 17 दिनों में बनकर तैयार हुआ 500 बिस्तरों वाला अस्पताल आज से चालू हो गया है.

अधिकारियों के अनुसार DRDO की खोनमोह सुविधा में बना कोविड अस्पताल एक केंद्रीय वातानुकूलित अस्पताल है (centrally air-conditioned hospital) और इसमें 125 आईसीयू बेड हैं, जिनमें से 25 बच्चों के लिए आरक्षित हैं.

उपराज्यपाल ने कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया

उपराज्यपाल कार्यलय के एक बयान के मुताबिक अस्पताल में 375 बेड 24x7 ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) से जुड़े हैं. इस अलावा यहां सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के लिए 100 वर्गमीटर में 10 बिस्तरों वाला ट्राइएज क्षेत्र (Triage area ) भी बनाया गया है.

बयान में आगे कहा गया है कि अस्पताल में आईसीयू और ऑक्सीजन समर्थित बिस्तरों ( ICU & oxygen supported beds) में वृद्धि, पूर्व चिकित्सा और नए योग्य कर्मचारियों की तैनाती, पंचायत कोविड देखभाल केंद्रों (Panchayat Covid Care Centres ) के माध्यम से स्वास्थ्य प्रणाली (accelerated vaccination drive) का विकेंद्रीकरण और त्वरित टीकाकरण अभियान चलाने के लिए एक रणनीति तैयार की है.

पढ़ें - रेलवे विद्युतीकरण कोच में लगी आग, देखें वीडियो

इससे जम्मू-कश्मीर में सभी कोविड -19 और अन्य रोगियों के इलाज करने की क्षमता बढ़ेगी.

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि बीमारे इतनी न फैले की लोगों को इस अस्पताल में न आने पड़े, लेकिन यह अच्छी बात है कि एक नया अस्पताल बना है और अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो लोग यहां अपना इलाज करवा सकते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details