दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 टीकों के बारे में अफवाह फैलने वालों से सावधान रहें: उपराज्यपाल - कोविड-19 टीकों के बारे में अफवाह

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को कोविड-19 टीके के बारे में अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की है.

मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा

By

Published : Jan 16, 2021, 7:32 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को लोगों को कोविड-19 टीके के बारे में अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में सफल टीकाकरण अभियान सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

जम्मू-कश्मीर में 40 केन्द्रों में शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं.

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान की ओर से 'कोविशील्ड' टीके की पहली खेप में 1,46,500 खुराकें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 79 हजार टीके कश्मीर में जबकि 67,500 टीके जम्मू क्षेत्र में लगाए जाएंगे.

मनोज सिन्हा का बयान

सिन्हा ने यहां राजकीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज का दिन निर्णायक है...यह हमारे देश के लिये गर्व की बात है, लेकिन हमें टीकों के बारे में अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहना है.'

पढ़ें - राज्यों में किसे लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक, यहां जानें

उन्होंने लोगों से टीके की प्रभावकारिता से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए प्रशासन से इस बारे में प्रचार अभियान शुरू करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details