दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी - अमरनाथ यात्रा 2022 पर मनोज सिन्हा

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी क्योंकि आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा , Manoj Sinha launch online helicopter booking portal
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा , Manoj Sinha launch online helicopter booking portal

By

Published : Jun 16, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:49 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया. बता दें कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है. "श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया. पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर पाएंगे सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं.

एलजी सिन्हा ने पोर्टल लॉन्च करने के बाद ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी. उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर से तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार काफी लंबे समय से प्रयासरत थी. उन्होंने कहा, "सरकार का यह लंबे समय से लंबित प्रयास था कि बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए श्रीनगर से हेली सेवाएं शुरू की जाएं. श्रद्धालु बुकिंग के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं." अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है जो 11 अगस्त अर्थात रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी. इस साल 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के तीर्थ यात्रा पार आने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details