दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Independence day : चप्पे-चप्पे पर नजर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर काे मिला स्पेशल पावर - दिल्ली नेशनल सिक्योरिटी एक्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था पर पुलिस की कड़ी नजर है. उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से शुक्रवार को इस बाबत दिल्ली पुलिस काे विशेष आदेश जारी किए गए हैं.

Independence day
Independence day

By

Published : Jul 24, 2021, 11:44 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी में कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत किसी भी शख्स को हिरासत में लेने की पावर दी गई है. इस बाबत उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं. इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आगामी अक्टूबर तक पुलिस कमिश्नर के पास यह पावर रहेगी.

जानकारी के अनुसार दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिल्ली पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे इनपुट दिल्ली पुलिस को मिले हैं जिसमें बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी में आतंकी हमला हो सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में संसद का मानसून सत्र चल रहा है और जंतर-मंतर पर किसान भी प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी में जगह-जगह पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एवं सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.

शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि वह पुलिस कमिश्नर को एनएसए लगाने का पावर दे रहे हैं. आगामी अक्टूबर तक वह किसी भी शख्स को एनएसए के तहत हिरासत में ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :लाल किला 21 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस तक जनता के लिये बंद

सूत्रों का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस को किसी पर संदेह होगा तो उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत एक्शन ले सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details