दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद: राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखकर ये मांग की

मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखकर मांग की है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद के चलते विवादित स्थान को सील कर दिया जाए.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद

By

Published : Jul 9, 2022, 10:46 PM IST

मथुराः अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखकर मांग की है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद के चलते विवादित स्थान को सील कर दिया जाए. पत्र में लिखा है कि कुछ लोग साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में कोर्ट और सीएम योगी से भी प्रार्थना की गई है.


अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखा. इसमें लिखा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में मुकदमा संख्या 174/21 दाखिल किया गया था.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक.

मांग की गई है कि विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को सील कर दिया जाए. कुछ लोग परिसर में प्राचीन साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रकरण को लेकर कोर्ट में एक दर्जन से अधिक याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन है. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने मांग की है कि विवादित स्थल को सील कर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगाई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details