श्रीनगर :सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गुरुवार को गिरफ्तार (LeT terrorist arrested in Budgam) किया और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुबह बडगाम के चदूरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.
जम्मू-कश्मीर : गोला-बारूद के साथ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार - Budgam terrorist arrested
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को हथियार व गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार (LeT terrorist arrested in Budgam) किया गया है. जिसकी पहचान जहांगीर अहमद नाइकू के तौर पर हुई है, जो शोपियां जिले का रहने वाला है.
![जम्मू-कश्मीर : गोला-बारूद के साथ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार terrorist arrested in Budgam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14237945-thumbnail-3x2-jk.jpg)
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी को पकड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान शोपियां के मेमंदर निवासी जहांगीर अहमद नाइकू के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और पिस्तौल के 16 कारतूस समेत हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- बडगाम से लश्कर कमांडर का सहयोगी आतंकवादी हमीद नाथ गिरफ्तार