श्रीनगर :उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं. बहरहाल, पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
बताया जाता है कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि बांदीपोरा के जलवान नर्सरी क्षेत्र में आतंकी गतिविधि देखी जा रही है. इसी आधार पर पुलिस और सेना की 14 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान लश्कर के स्थानीय आतंकवादी बांदीपोरा निवासी शाहिद हुसैन भट को पकड़ा गया. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह स्थानीय स्तर पर आतंकी संगठन से प्रशिक्षित था.