चंडीगढ़ :हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि मानसून के आगमन में देरी की वजह से यमुना नदी में कम पानी होने और आप सरकार के कुप्रबंधन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी हो रही है.
हरियाणा सरकार का यह जवाब ऐसे समय में आया जब कुछ देर पहले ही दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्डा ने आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य एक दिन में दिल्ली के पानी के हिस्से का 12 करोड़ गैलन पानी रोक रहा है।
हरियाणा सरकार ने कहा कि अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए दिल्ली की आप सरकार झूठी राजनीतिक बयानबाजी का सहारा ले रही है.