धनबाद:प्यार के लिए लड़की या लड़के के घर छोड़ने की बहुत सी कहानियां आपने पढ़ी या सुनी होंगी, लेकिन धनबाद जिले में प्यार की एक गजब कहानी इन दिनों लोगों की जुबान पर है. जिसमें सहेली के प्यार में पागल एक विवाहिता पति को छोड़कर उसके पास पहुंच गई. शादी के एक दिन बाद ही सहेली के लिए पति को छोड़ने की इस कहानी की इन दिनों धनबाद के हर चौक चौराहे पर चर्चा हो रही है. दोनों एक महीने से साथ ही रह रहे हैं. जिस पर दोनों के घरवालों के बीच विवाद बढ़ गया है और परिवारों के बीच विवाद बढ़ने के बाद दोनों युवतियां महिला थाने पहुंच गईं हैं.
ये भी पढ़ें-Lesbian wedding: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा लिया ब्याह...
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुराना बाजार के रहनेवाले युवती की शादी 11 दिसम्बर 2021 को देवघर में हुई थी, लेकिन शादी के दूसरे दिन ही वह पति और ससुराल को छोड़कर वापस धनबाद अपने मायके आ गई. मायके पहुंचने के बाद वह गोल्फ ग्राउंड की रहेनवाले युवती के पास रहने की जिद पर अड़ गई. परिजनों के मुताबिक दोनों युवतियां पूर्व में एक सहेली की तरह आपस में मिला करती थीं, जिसका घर वालों ने कई बार विरोध किया. लेकिन घर वालों के विरोध का उन पर कोई असर नहीं पड़ा.