रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. शिमला जिले के कई क्षेत्रों में भी बीते कुछ दिनों से तेंदुआ दिखने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच तेंदुए को पकड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो रामपुर उपमंडल के ननखड़ी का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग तेंदुए को पकड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, रोहडू के गंगानगर के बाद शिमला के ननखड़ी में तेंदुआ देखा गया. जिसके बाद कुछ युवकों ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. इन युवकों के इसी प्रयास का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक सब्जी बेचने वाली क्रेट और सेब के पेड़ों को बचाने वाली जाली से तेंदुए के शावक को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान तेंदुए ने युवकों पर हमले की कोशिश भी की, लेकिन तेंदुआ जाली में नहीं फंसा और वहां से भाग गया. युवकों का ये प्रयास उन पर भारी भी पड़ सकता था.