नीलगिरी:कुन्नूर शहर में उस समय लोगों में दहशत फैल गई जब एक तेंदुआ कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुस गया. वह उस घर में करीब 26 घंटों तक छिपा रहा. उसे निकालने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान एक फायरमैन और पत्रकार सहित छह लोग घायल भी हुए हैं.
घटना कुन्नूर के पास ब्रुकलैंड में एक आवासीय परिसर की है. गृहस्वामी ने तुरंत कुन्नूर वन विभाग और अग्नि बचाव दल को सूचना दी. मौके पर पहुंची बचावकर्मियों की टीम पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें कुन्नूर और ऊटी के सरकारी अस्पतालों में इलाज की आवश्यकता पड़ी.
पटाखों के शोर से घर में दुबका रहा: घर के भीतर घुसे तेंदुए की गतिविधियों पर सक्रिय रूप से नजर रखने के लिए वन विभाग ने अग्निशमन विभाग के सहयोग से तीन सीसीटीवी कैमरे और एक स्वचालित कैमरा स्थापित किया. वन विभाग ने बताया कि पटाखों की आवाज़ के कारण तेंदुआ लंबे समय तक घर के अंदर रहा. हालांकि, कल रात लगभग 10 बजे वह अपनी मर्जी से जंगल की ओर चला गया.