बगहा में रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ बगहा:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के पिपरासी से होकर गुजरने वाले पीपी तटबंध पर एक तेंदुआ चहलकदमी करते नजर आया है. जिसके बाद वन विभाग ने आसपास के रिहायशी इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ हीं तेंदुए का लोकेशन ट्रैक कर उसके रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Leopard in Bahraich : हैंडपंप से पानी पी रही बच्ची को जबड़े में दबाकर भागा खूंखार तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव
रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ: पिपरासी प्रखंड के पीपी तटबंध को पार करते हुए सोमवार की रात्रि एक तेंदुआ को देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकला तेंदुआ रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग द्वारा तत्काल एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है और तेंदुए के लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है.
तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत: बताया जा रहा है की सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे बिहार-यूपी का लाइफ लाइन माने जाने वाले पीपी तटबंध पर विशुनपुरवा गाने के पास सड़क को पार करते तेंदुआ नजर आया. जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग ने आसपास के रिहायशी इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटी है.
"सूचना मिलने के बाद फौरन रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. खासकर जिस क्षेत्र में तेंदुआ दिखा है, उधर लोगों को आने-जाने के लिए मना किया गया है."- वन रेंजर, मदनपुर
भोजन की तलाश में भटक जाते हैं तेंदुआ: बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर भोजन पानी की तलाश में अमूमन वन्य जीव रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. रिहायशी क्षेत्र में पहुंच ये खतरनाक वन्य जीव लोगों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में इसी फिराक में पहुंचा है, ताकि उसे भोजन मिल सके. फिलहाल तेंदूआ के रेस्क्यू के लिए टीम जुट गई है.