मेरठ:जनपद के शहरी इलाके मे तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है. जी हां शुक्रवार देर रात टीपी नगर के एक कॉलोनी में तेंदुआ घूमते हुए नजर आया, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वहीं, मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.
दरअसल, मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के ज्वाला नगर में शुक्रवार देर रात ज्वाला की सड़कों पर तेंदुआ वॉक करते हुए नजर आया, जिसने भी उसे देखा उसके होश उड़ गए और अपने-अपने घरों में कैद हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिला वन अधिकारी का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया.