दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घर के पास से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, खून से लथपथ मिला शव - Leopard kills minor boy in Budgam

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेंदुआ 10 साल के बच्चे को घर के पास उठा ले गया था और बाद में घर से आधा किमी की दूरी पर बच्चे का शव बरामद हुआ.

जम्मू कश्मीर तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत
जम्मू कश्मीर तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत

By

Published : Sep 18, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:32 PM IST

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में तेंदुए के हमले में एक और बच्चे की मौत हो गई. जिले के सोइबुघ के हार्रन इलाके में शुक्रवार शाम तेंदुए ने 10 साल के बच्चे पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ बच्चे को उसके घर के पास से उठा ले गया और उसे मार डाला. इस खबर से इलाके में दहशत फैल गई. तेंदुए द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान शुरू किया और लड़के के शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर मिला.

तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत

ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि तेंदुआ इलाके में घूम रहा था. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में प्रशासन और संबंधित विभाग को भी सूचित किया, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते एक बच्चे को जान गंवानी पड़ी.

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुए के हमले के बाद भी यहां प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. उन्होंने यह भी कहा कि लड़के का शव पास के बाग में खून से लथपथ मिला था. लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़के की पहचान अहरान शौकत मीर के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से मामले की जांच कर कुछ रणनीति बनाने की अपील की, ताकि बडगाम के अलग-अलग हिस्सों में खुलेआम घूम रहे तेंदुओं को पकड़ा जा सके.

बता दें, इस साल फरवरी से बडगाम में तेंदुए खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने कुछ को पकड़ा है, लेकिन कई जगहों पर अब भी तेंदुए खुलेआम घूम रहे हैं. प्रशासन द्वारा अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए जाल ऐसे हैं, जिसमें तेदुएं कभी नहीं फंस सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों पर तेंदुए का हमला, 3 लोग घायल

Last Updated : Sep 18, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details