दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Leopard Cub Rescued In Bastar: तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर वन विभाग ने जंगल सफारी में किया शिफ्ट

Leopard Cub Rescued In Bastar बस्तर में वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर उसे रायपुर के जंगल सफारी में शिफ्ट किया है. शावक गलती से ट्रक में आकर छिप गया था. मेडिकल जांच में शावक को पूरी तरह से तंदुरुस्त पाया गया.

Leopard Cub Rescued In Bastar
तेंदुए के शावक का रेस्क्यू

By

Published : Jun 29, 2023, 9:13 PM IST

बस्तर: करपावंड में गुरुवार सुबह एक तेंदुए का शावक भटककर एक ट्रक में चढ़ कर छिप गया. ड्राइवर की नजर पड़ी तो वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम करपावंड पहुंची और तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया. शावक को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में शिफ्ट कर दिया.

जंगल से भटककर ट्रक में ऐसे पहुंचा शावक:बुधवार रात एक ट्रक कांकेर इलाके से चावल भरकर करपावंड के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान तेंदुए एक शावक अनजाने में ट्रक आकर छिप गया. करपावंड पहुंचने के बाद जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो अचानक शावक ट्रक से बाहर निकला. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल ही मौके पर पहुंच गई.

वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक का मेडिकल जांच किया. इसमें शावक तंदुरुस्त पाया गया. जरूरी कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रायपुर के जंगल सफारी के लिए रवाना कर दिया है. -केशव साहू, बस्तर वन मंडल अधिकारी

Giant Crocodile: जगदलपुर के कोयर नाला में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, रेस्क्यू के लिए पहुंचेगी टीम
Bastar News: जगदलपुर में एक सांप की वजह से आधे शहर की बिजली गुल, जानिये पूरा माजरा
जगदलपुर में मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ा गया

पेंगोलिन के तस्कर गिरफ्तार:गुरुवार सुबह ही कांकेर जिले के कापसी फारेस्ट एरिया में जिंदा पेंगोलिन की तस्करी करते महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. जब्त पेंगोलिन का वजन करीब 11 किलो 500 ग्राम है और अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है. और तस्करी करते उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है, तीनो आरोपी दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी, नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली महाराष्ट्र का निवासी हैं. तस्करों ने बताया कि वह पैंगोलिन को पकड़कर इसे बेचने के फिराक में थे. तस्करों के कब्ज़े से बरामद पेंगोलिन को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया है, जिसके बाद इसे वन परिक्षेत्र में छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details