अमरावती : अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम (Kalyanadurgam) वन क्षेत्र में तेंदुआ शावक मिला है. ब्रम्हसमुद्रम मंडल (Bramhasamudram mandal) के वेंकटपुरम गांव के पास वन क्षेत्र में गुजर रहे कुछ किसानों ने शावक देखा. वे नियमित रूप से उसी तरफ खेतों में जाते हैं.
अचानक तेंदुआ शावक दिखने पर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शावक भूखा था उसे दूध पिलाने की व्यवस्था की गई.