दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सीसीटीवी में कैद हुए साही और तेंदुआ - केआरएस बृंदावन उद्यान

कर्नाटक के मांडया इलाके में तेंदुआ और साही दिखे हैं (Leopard and porcupine). सीसीटीवी में ये घटना कैद होने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है. वन विभाग और कावेरी सिंचाई निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया है.

Leopard and porcupine
सीसीटीवी में कैद हुए साही और तेंदुआ

By

Published : Nov 19, 2022, 6:32 PM IST

मांड्या (कर्नाटक) : मांड्या जिले के केआरएस बृंदावन उद्यान में शुक्रवार रात तेंदुआ और साही देखा गया (Leopard and porcupine). ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. तेंदुआ बार-बार इस इलाके में दिखा है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. घटना सामने आने के बाद वन विभाग और कावेरी सिंचाई निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान में जुट गए हैं.

देखिए वीडियो

पर्यटकों के लिए प्रतिबंध:तेंदुए के देखे जाने की पृष्ठभूमि में कावेरी सिंचाई निगम ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटकों को बृंदावन तक सीमित करना जारी रखा है. पिछले 20 दिनों में पांच-छह बार तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हो चुका है. लेकिन कहा जाता है कि इस क्षेत्र में दो तेंदुए हैं, एक तेंदुआ गली के कुत्तों पर हमला कर रहा है, जबकि दूसरा तेंदुआ पानी में पाए जाने वाले जानवरों का.

केआरएस और बृंदावन में तेंदुए के बढ़ते खतरे को देखते हुए कावेरी सिंचाई निगम और वन विभाग संयुक्त अभियान चला रहे हैं. एक तरफ कावेरी सिंचाई निगम यहां उगी बाड़ों की सफाई कर रहा है, वहीं, जहां-जहां तेंदुआ देखा गया है, वहां वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं. यह कैमरा तेंदुए की हरकतों की तस्वीरें लेगा. इससे वन विभाग को भी फायदा होगा.

पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के पास अचानक सामने आया तेंदुआ, फिर मची भगदड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details