दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ का हमला, मची अफरा-तफरी, दो लोगों को किया घायल - गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुआ का हमला

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को अचानक एक तेंदुआ घुस आया. उसने कई लोगों पर हमला कर दिया. दो लोगों के घायल होने की सूचना है. चश्मदीदों के मुताबिक, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के भी घायल होने की बात कही गई है.

leopard attack in ghaziabad court
leopard attack in ghaziabad court

By

Published : Feb 8, 2023, 5:32 PM IST

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ का हमला.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट में एक तेंदुआ घुस आया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वन विभाग को भी मामले की सूचना दी गई है. तेंदुआ अभी भी कोर्ट परिसर में मौजूद है. चश्मदीद वकील का कहना है कि घटना में कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

बता दें गाजियाबाद कोर्ट परिसर गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में है, जहां पर हाई सिक्योरिटी रहती है. इसके बावजूद एक तेंदुआ कोर्ट परिसर में घुस आया. इस दौरान अचानक अफरा-तफरी का माहौल कोर्ट में मच गया. तेंदुआ ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया है. एक व्यक्ति के हाथ पर तेंदुए के पंजे के निशान भी हैं. दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में यहां से अस्पताल ले जाया गया. मौके पर दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. वन विभाग इस मामले की पुष्टि करने में जुटा है कि तेंदुआ कहां गया? लेकिन जिस तरह के पंजे के निशान घायल व्यक्तियों के हाथ पर देखे गए हैं, उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि तेंदुए ने भयंकर तरीके से हमले किए हैं.

गाजियाबाद में इससे पहले भी तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है. संजय नगर के आसपास के इलाके में पिछले साल भी तेंदुआ देखा गया था, जो पकड़ा नहीं गया था. इसके अलावा हाल ही में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेंदुए की दुर्घटना में मौत हो गई थी. फिलहाल कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है और एहतियातन जो भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए वह उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट ने LG, दिल्ली सरकार, MCD और पीठासीन अधिकारी को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details