नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट में एक तेंदुआ घुस आया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वन विभाग को भी मामले की सूचना दी गई है. तेंदुआ अभी भी कोर्ट परिसर में मौजूद है. चश्मदीद वकील का कहना है कि घटना में कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
बता दें गाजियाबाद कोर्ट परिसर गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में है, जहां पर हाई सिक्योरिटी रहती है. इसके बावजूद एक तेंदुआ कोर्ट परिसर में घुस आया. इस दौरान अचानक अफरा-तफरी का माहौल कोर्ट में मच गया. तेंदुआ ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया है. एक व्यक्ति के हाथ पर तेंदुए के पंजे के निशान भी हैं. दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में यहां से अस्पताल ले जाया गया. मौके पर दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. वन विभाग इस मामले की पुष्टि करने में जुटा है कि तेंदुआ कहां गया? लेकिन जिस तरह के पंजे के निशान घायल व्यक्तियों के हाथ पर देखे गए हैं, उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि तेंदुए ने भयंकर तरीके से हमले किए हैं.