दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Leopard in Bahraich : हैंडपंप से पानी पी रही बच्ची को जबड़े में दबाकर भागा खूंखार तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव - Bahraich latest news

बहराइच में सात साल की बच्ची को तेंदुए ने निवाला बना लिया. खोजबीन के दौरान बालिका का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत से बरामद किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 5:56 PM IST

बहराइचःजिले में रविवार को तेंदुए ने सात साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया. ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में बालिका का क्षत-विक्षत शव मिला है. घटना की जानकारी पाकर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर व प्रभागीय वनाधिकारी वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी.

ग्रामीणों के मुताबिक कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग स्थित मोतीपुर रेंज के दौलतपुर के पास स्थित लोनियनपुरवा गांव में घर के बाहर लगे हैंडपंप पर बच्ची पानी पीने गई थी. इस दौरान बालिका को तेंदुए ने निवाला बना लिया. खोजबीन के दौरान बालिका का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत से बरामद किया गया. घटना की जानकारी पाकर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर व प्रभागीय वनाधिकारी वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी. दौलतपुर लोनियनपुरवा गांव कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज स्थित जंगल से सटा हुआ है.

परिजनों ने बताया कि लोनियनपुरवा गांव निवासी शंकर की सात वर्षीय पुत्री नंदिनी रविवार को घर के सामने लगे हैंडपंप पर पानी पीने गई थी. पानी पीने के दाैरान जंगल से निकले तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया. बालिका के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो देखा कि मासूम को तेंदुआ जबड़े में दबाए हुए था. यह देखकर परिजनों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए और हांका लगाने लगे, लेकिन तेंदुआ बालिका को जंगल में उठा ले गया.

घटना की जानकारी वनाधिकारियों को दी गई. ग्रामीण मासूम की तलाश करने जंगल में निकल पड़े. वहां बालिका का पता न चलने पर गांव के आसपास लगे गन्ने के खेतों को ग्रामीणों ने खंगालना शुरू किया. कई घंटो के बाद बालिका का शव खेत से बरामद हुआ. मोतीपुर एसओ मुकेश कुमार सिंह व वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य भी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी पाकर डीएफओ व फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Murder Case : शूटआउट के दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, अतीक अहमद के घर के बाहर मिली गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details