जलपाईगुड़ी: अलीपुरद्वार के फालाकाटा थाने के जटेश्वर चौकी अंतर्गत अतितापारा बंगकांडी इलाके में तेंदुए के हमले में वृद्ध महिला की मौत हो गई. तेंदुए ने शरीर को इतनी बेरहमी से काटा कि सिर धड़ से अलग हो गया. सिर विहीन शव मिलने के मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वन विभाग और पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक अनुमान है कि घटना तेंदुए के हमले से हुई है.
हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. डीएफओ ने बताया कि जानवर के काटने से सिर धड़ से अलग हो गया. वनकर्मी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि तेंदुए के हमले में ऐसी घटना घटी है. पता चला है कि कल खाना खाने के बाद वृद्धा रसोई में बर्तन धोने गयी थी, लेकिन उसके बाद वृद्धा समय से वापस नहीं लौट रही थी.
परिजन तलाश में निकले. मृत वृद्धा का नाम सरोदिनी रॉय (65) है. इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जागरुकता अभियान चलाया गया है. स्थानीय लोगों के दावे के मुताबिक घर के बाहर से अचानक कोई जानवर वृद्धा को उठा ले गया. घटना के बाद जलपाईगुड़ी वन प्रभाग के दलगांव वन लैगून क्षेत्र में तनाव है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग ने तलाशी ली और वृद्ध महिला का सिर कटा शव घर से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया. हालाँकि शव तो मिल गया, लेकिन शरीर का कटा हुआ सिर कहीं नहीं मिला. सोमवार को काफी तलाश के बाद महिला का घायल सिर टाटासी नदी के किनारे जंगल में मिला. शुरुआती अनुमान है कि सिर को तेंदुए ने शरीर से अलग कर दिया जिससे संभावना है कि वह तेंदुआ ही होगा.
ये भी पढ़ें- Royal Tiger News : बंगाल सफारी पार्क में बाघिन रिका ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया
पुलिस और वन अधिकारियों ने जानवर की तलाश भी शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जलपाईगुड़ी वन प्रभाग के डीएफओ विकास वी ने कहा, 'हमें उस स्थान से तेंदुए के पैरों के निशान मिले. प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि मौत तेंदुए के हमले से हुई है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. हालांकि, डॉक्टर का प्रारंभिक अनुमान है कि किसी जानवर के काटने से सिर शरीर से अलग हो गया है. यह इस तरह की पहली घटना है. हम पूरे इलाके में जागरूकता फैला रहे हैं.'