लखीमपुर खीरी:जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार भीरा कोतवाली इलाके में एक तेंदुए ने एक बच्ची को अपना निवाला बना डाला. भीरा कोतवाली इलाके के रामनगर कलां गांव में गन्ने के खेत में पत्ती लेने गई एक 13 साल की बच्ची को तेंदुए ने हमलाकर मार डाला. घटना रविवार देर शाम की है. जिले में बाघ और तेंदुए के हमलों में मरने वालों की संख्या आठ दिनों में पांच हो गई है.
भीरा कोतवाली इलाके के बिजुआ चौकी क्षेत्र में शारदा की तलहटी में बसे रामनगर कलां गांव निवासी मथुरा की 13 साल की बेटी छोटी अपने पिता और भाई के साथ गन्ने के खेत में चारा लेने के लिए गई थी. इन दिनों इलाके में बाढ़ आने की वजह से गांवों में चारे की किल्लत है. लोग गन्ने के खेतों की पत्तियां तोड़कर जानवरों को चारा खिला रहे हैं. छोटी भी अपने भाई और पिता के साथ गन्ने के खेत में पत्ती तोड़ रही थी. लेकिन, गन्ने के खेत में पहले से तेंदुआ बैठा हुआ था.