अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछली चंद्रबाबू नायडू सरकार द्वारा पेगासस स्पाइवेयर की कथित खरीद और अवैध उपयोग की जांच के लिए सोमवार को सदन की एक समिति गठित करने का फैसला किया है. विधान परिषद और विधानसभा में इस मुद्दे पर एक संक्षिप्त चर्चा में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछली टीडीपी सरकार ने निजी व्यक्तियों की टेलीफोन पर बातचीत को टैप (रिकॉर्ड) करने के लिए स्पाइवेयर खरीदा था. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है, चाहे वह सदन की समिति हो, न्यायिक जांच हो या सीबीआई जांच.
बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस की खरीद की पेशकश को लेकर खुलासा किया था. इसे लेकर आंध्र प्रदेश विधानसभा सदन में हंगामा भी हुआ. टीडीपी एमएलसी और महासचिव नारा लोकेश ने कहा, 'ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहा या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. मेरे एक बंगाली मित्र ने कहा कि उन्होंने जो बंगाली में बात की, उसमें पेगासस शब्द का भी उल्लेख नहीं था. फिर भी, वाईएसआरसी के कार्यकर्ता इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'