नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई सीट के अलावा अन्य स्थानों पर उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे. वहीं वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. बता दें कि त्रिपुरा में दो सीटों के अलावा केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे.
इसमें झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि मौजूदा विधायक समसुल हक के निधन और प्रतिमा भौमिक के इस्तीफे के कारण त्रिपुरा में बॉक्सनगर और धनपुर सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा सीट मौजूदा विधानसभा सदस्य बिष्णु पदा रे की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी, जबकि उत्तर प्रदेश में घोसी सीट सपा के दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी. इसी प्रकार त्तराखंड की बागेश्वर सीट मौजूदा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी.