जोधपुर.लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आखिरी लीग मैच (Legends league Cricket in Jodhpur) शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. मणिपाल टाइगर्स की ओर से सबसे अधिक रन रिकार्डो पावेल (96) और कोरी एंडरसन ने बनाए. इस जीत के बाद भी मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जबकि इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें प्लेऑफ क्वालीफाई कर चुकी है.
इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा: मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने के न्योता दिया. इंडिया कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाए और मणिपाल टाइगर्स को मुकाबला जीतने के लिए 184 रनों की लक्ष्य दिया. लेकिन मणिपाल टाइगर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इंडिया कैपिटल्स के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में हासिल करना था. जो मणिपाल टाइगर्स पूरे 20 ओवर में प्राप्त कर पाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर 8 चौकोे की मदद से 60 रन बनाए, वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश रामदीन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रन और रॉस टेलर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इंडिया कैपिटल्स की ओर से कोरी एंडरसन एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा का ले पाए.
पढ़ें:T20 World Cup 2022: आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
हरभजन ने सात गेंदबाजों का किया इस्तेमाल : मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन कोरी एंडरसन के सिवाय कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. पिछले कुछ मैचों में लगातार विकेट चटकाने वाले दिलहारा फर्नांडो ने तो 5 गेंदों में 20 रन लुटा दिए. हालांकि हरभजन सिंह ने खुद किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए.