दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Legends League Cricket Live, मैच के दौरान बिजली गुल, स्टेडियम में छाया अंधेरा, मैच रुका

भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) का मुकाबला शुरू हो गया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Etv Bharat
Legends League Cricket Live

By

Published : Sep 18, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 9:25 PM IST

लखनऊ:लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (legends league cricket 2022) में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) का मुकाबला शुरू हो गया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (ekana stadium lucknow) में हो रहा है. इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

मैच के दौरान बिजली गुल हो गई है. वहीं, स्टेडियम में अंधेरा छाया हुआ है.

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल की ओर से शानदार अर्धशतक जमाया. मोहम्मद कैफ ने अपने 50 रन 45 बालों पर पूरे किए. इसमें उन्होंने छह शानदार चौके जड़े. 15.2 ओवर में मणिपाल ने पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए. प्रदीप साहू 29 रन बनाकर नाबाद रहे.
  • पहले 10 ओवर की समाप्ति पर मणिपाल की हालत बुरी ही बनी रही. भीलवाड़ा टाइगर ने शानदार गेंदबाजी की है. मोहम्मद कैफ 25 रन बनाकर नॉटआउट थे. टीम ने 5 विकेट खोकर केवल 59 रन ही बना सकी. मणिपाल इलेवन का पांचवा विकेट तातेंडा ताइबू के तौर पर गिरा. जिनको मोंटी पनेसर ने अपने पहले ही ओवर में पगबाधा आउट कर दिया.
  • लीजेंड लीग क्रिकेट में मणिपाल और भीलवाड़ा के मुकाबले में मणिपाल की टीम का बुरा हाल हो गया है. 4 ओवर की समाप्ति पर मणिपाल के 17 रन पर चार विकेट गिर चुके. अब टीम की बल्लेबाजी की पूरी कमान मोहम्मद कैफ और जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान का तातेंडा ताइबू पर है. भीलवाड़ा की ओर से फीडले एडवर्ड्स ने मणिपाल के चार विकेट लेकर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है.
  • उत्तर प्रदेश के स्टार बल्लेबाज अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रहे रवि कांत शुक्ला सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना जौहर दिखाने उतरे थे. मगर इरफान पठान की गेंद को आक्रामक तरीके से खेलने के चक्कर में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट दे बैठे. इस तरफ मणिपाल टाइगर को पहले ओवर में ही अपना पहला विकेट खोना पड़ा. मणिपाल का स्कोर 3 रन रहा.

(मैच जारी है... )

मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप की मालिकाना हक वाली मणिपाल टाइगर्स की कमान जहां भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है. वहीं, भीलवाड़ा समूह की टीम भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान कर रहे हैं.

मणिपाल टाइगर्स

टीम :हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन, तातेंडा ताइबू.

भीलवाड़ा किंग्स

टीम: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर.

Last Updated : Sep 18, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details