कोलकाता : मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी (Famous Bengali singer Sandhya Mukherjee) का दिल का दौरा पड़ने से निधन (died of heart attack) हो गया. संध्या मुखर्जी ने एसडी बर्मन, नौशाद और सलिल चौधरी जैसे दिग्गज संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था. खराब स्वास्थ्य के कारण वह जनवरी के आखिरी सप्ताह से ही अस्पताल में भर्ती थीं.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दिल का दौरा पड़ने से मुखर्जी का निधन हो गया. मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और वह हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त थीं. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें 27 जनवरी 2022 को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे हाल ही में केंद्र सरकार से पद्म श्री पुरस्कार की पेशकश को अस्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय सुर्खियों में आई थीं.