नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कुछ नेताओं और उनकी 'ऑनलाइन हेट फैक्ट्री' (सोशल मीडिया पर नफरत संबंधी पोस्ट) द्वारा फैलाई गयी फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में पार्टी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress party general secretary Jairam Ramesh) ने केरल से लोकसभा सदस्य हिबी ईडेन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की एक प्रति भी ट्विटर पर साझा की.
शिकायत की प्रति को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और उनके भक्त ऑनलाइन हेट फैक्टरी चला रहे हैं. इनके द्वारा फैलाई गई फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. हमने चेताया था. हम इस झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.’ रमेश ने सांसद हिबी ईडेन द्वारा दर्ज कराई शिकायत की जो प्रति साझा की उसमें कहा गया है कि यह कदम सोशल मीडिया के एक पोस्ट और दो तस्वीरों को लेकर उठाया गया है.