दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Dinner : डिनर में इंडिया गठबंधन के नेताओं के शामिल होने पर 'नाराजगी' - left are unhappy on presence of INDIA

जी 20 में भाग लेने वाले अतिथियों के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था. इसमें इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल हुए. लेफ्ट पार्टी ने स्टालिन की उपस्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि इंडिया के घटक दल इन डिनर पर जाने से बच सकते थे.

g20
जी 20

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : जी-20 में उपस्थित हुए अतिथियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था. डिनर पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित नहीं हुए. हालांकि, इंडिया गठबंधन में शामिल कई मुख्यमंत्री जैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन उपस्थित हुए.

स्टालिन, नीतीश और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम मोदी से बात भी की. पीएम मोदी ने इन मुख्यमंत्रियों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिलवाया. मुख्यमंत्रियों से मुलाकात के दौरान एक तस्वीर वैसी भी आई है, जिसमें पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीर की खूब चर्चा की जा रही है. इनके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी डिनर पर आमंत्रित किए गए थे. डिनर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किया गया था. कांग्रेस ने इसे मुद्दा भी बनाया था.

स्टालिन के शामिल होने पर बना मुद्दा- डीएमके ने बताया कि यह एक आधिकारिक निमंत्रण था, लिहाजा इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. हालांकि, लेफ्ट समर्थक आर रघुनाथ ने कहा कि सीएम इस कार्यक्रम में शामिल होने से बच सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर केरल और कर्नाटक के सीएम आमंत्रण के बावजूद नहीं गए, तो स्टालिन भी नहीं जा सकते थे. रघुनाथ ने कहा कि इससे तमिलनाडु की जनता में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. डीएमके ने उनकी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया. पार्टी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक में शामिल होना अलग बात होती है, हम प्रगतिशील राज्य हैं, लिहाजा इसे विवाद का विषय न बनाएं.

ये भी पढ़ें : Star Chefs At G20 Dinner : डिनर आइटम के लिए फेमस शेफ ने संभाल रखी थी कमान

Last Updated : Sep 10, 2023, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details