नई दिल्ली : जी-20 में उपस्थित हुए अतिथियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था. डिनर पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित नहीं हुए. हालांकि, इंडिया गठबंधन में शामिल कई मुख्यमंत्री जैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन उपस्थित हुए.
स्टालिन, नीतीश और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम मोदी से बात भी की. पीएम मोदी ने इन मुख्यमंत्रियों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिलवाया. मुख्यमंत्रियों से मुलाकात के दौरान एक तस्वीर वैसी भी आई है, जिसमें पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीर की खूब चर्चा की जा रही है. इनके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी डिनर पर आमंत्रित किए गए थे. डिनर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किया गया था. कांग्रेस ने इसे मुद्दा भी बनाया था.