प. बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस और वाम दलों ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट से गठबंधन करके भारी गलती कर दी. उनके गठबंधन की वजह से मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण तृणमूल के पक्ष में हो गया. ममता ने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से अपने वोटों का बंटवारा न करने की अपील की थी.
उनकी अपील के बाद कांग्रेस और लेफ्ट के प्रतिबद्ध मुस्लिम मतदाताओं ने भी इनका साथ छोड़ दिया. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि कांग्रेस का जो कभी गढ़ हुआ करता था, वहां से भी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. मुर्शीदाबाद और मालदा जिले से कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. ये दोनों अल्पसंख्यक बहुल इलाके हैं.
इसी तरह से अब्बास सिद्दीकी के पिछले वक्तव्यों ने हिंदुओं को नाराज कर दिया. उनके सांप्रदायिक बयानों से हिंदू आहत थे. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था. इसका मतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के मत उनसे छिटक गए.
हम कह सकते हैं कि एआईएसएफ से गठबंधन करना तृणमूल कांग्रेस के लिए वरदान साबित हुआ. एआईएसएफ की वजह से भाजपा ने जो सोचा था कि हिंदुओं में ध्रुवीकरण होगा, ऐसा नहीं हुआ.