रायगढ़: लीना नागवंशी Leena Nagvanshi suicide CASE बीकॉम सेकंड ईयर प्राइवेट की छात्रा थी. उसने पढ़ाई के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लीना पढ़ाई करने के लिए छत पर गई हुई थी. लीना की मां लगभग 12 बजे बाजार गई थी. वह लगभग आधे घंटे बाद आई. नीचे कमरे में लीना को न देख कर, उन्हें लगा कि बेटी छत पर धूप सेक रही है. मां ने नीचे से ही लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. किसी तरह से दरवाजा खोलकर मां छत पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप उठी.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी लीना नागवंशी:दरअसल छत के एसबेस्टस सीट के पाइप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थिति में लटकी मिली. लीना मां की चीख सुनकर उसके पिता एचआर नागवंशी छत पर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने लीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.