अमरावती : आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौतम ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रवक्ता के पट्टाभि राम की कथित टिप्पणियों का परोक्ष संदर्भ देते हुए बुधवार को कहा कि कुछ नेता अपनी सीमा लांघ कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि तेदेपा नेता ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी सहित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन हुए और प्रतिक्रिया के तौर पर कुछ शहरों में तेदेपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई थी. हालांकि, गृहमंत्री एम सुचरिता ने तेदेपा कार्यालयों पर हमलों की घटनाओं में उनकी पार्टी के शामिल होने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश बंद : तेदेपा नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया