दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमारे नेता निजी तौर पर ज्यादा और सार्वजनिक रूप से कम बात करें: कांग्रेस प्रवक्ता - कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस के नेता निजी तौर पर ज्यादा और सार्वजनिक रूप से कम बात करेंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के फैसले के संदर्भ में कहा कि वह आशा करती हैं कि वह निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे.

supriya shrinate
supriya shrinate

By

Published : Oct 1, 2021, 9:54 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही उठापटक के बीच पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि कांग्रेस के नेता निजी तौर पर ज्यादा और सार्वजनिक रूप से कम बात करेंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के फैसले में संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह आशा करती हैं कि सिंह अपने इस पर निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा अमरिंदर सिंह कांग्रेस के बहुत ही सम्मानित नेता हैं. वह बहुत लंबे समय से कांग्रेस के सिपाही रहे हैं. वह करीब नौ साल एवं नौ महीने तक मुख्यमंत्री रहे हैं. बदलाव जीवन का एक हिस्सा है और हमारे निर्वाचित विधायकों ने महसूस किया कि नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-रावत पर कैप्टन का पलटवार, कहा- दबाव में मैं नहीं कांग्रेस बैकफुट पर है

पंजाब में सबकुछ जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हुए सुप्रिया ने कहा, 'आशा करती हूं कि हमारे नेता निजी रूप से ज्यादा बात करें और सार्वजनिक रूप से कम.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के ताजा बयान पर उन्होंने कहा, 'सिब्बलजी हमारे बहुत मूल्यवान और समर्पित साथी हैं. उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए हैं. मैं आशा करती हूं कि इन मुद्दों को सार्वजनिक मंच से नहीं उठाया जाए. इस तरह के मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाने से हमारे विरोधियों को ताकत मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि वह सिब्बल के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से बयान देने से उन कार्यकर्ताओं का हौसला टूटता है जो रोजाना लड़ाई लड़ रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details