बेंगलुरु : कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही उठापटक के बीच पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि कांग्रेस के नेता निजी तौर पर ज्यादा और सार्वजनिक रूप से कम बात करेंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के फैसले में संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह आशा करती हैं कि सिंह अपने इस पर निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा अमरिंदर सिंह कांग्रेस के बहुत ही सम्मानित नेता हैं. वह बहुत लंबे समय से कांग्रेस के सिपाही रहे हैं. वह करीब नौ साल एवं नौ महीने तक मुख्यमंत्री रहे हैं. बदलाव जीवन का एक हिस्सा है और हमारे निर्वाचित विधायकों ने महसूस किया कि नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-रावत पर कैप्टन का पलटवार, कहा- दबाव में मैं नहीं कांग्रेस बैकफुट पर है