हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. त्रिवेदी के इस्तीफे पर बोले विजयवर्गीय, ईमानदार व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा से इस्तीफा देने का एलान किया है. उनके त्यागपत्र पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी कि जो भी ईमानदारी से काम करना चाहता है वह टीएमसी में नहीं रह सकता. वहीं, टीएमसी ने कहा यह कोई झटका नहीं है.
2. जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और
राज्य सभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अगस्त 2016 से जनवरी 2020 तक 3.6 लाख करोड़ से अधिक का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा, यूपीआई का उपयोग किसके द्वारा किया जाता है? धनी लोगों के द्वारा ? नहीं, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों द्वारा. फिर ये लोग कौन हैं? क्या सरकार यूपीआई बना रही है, जिससे समृद्ध लेनदेन को लाभान्वित करने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधा हो? कुछ दामाद? नहीं.
3. राहुल का आरोप, प्रधानमंत्री ने चीन को जमीन दे दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन द्वारा सेनाएं हटाने की प्रक्रिया को लेकर सहमति बनने के बारे में संसद में बयान दिया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. राहुल बोले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सेनाएं कमांड पोस्ट पर लौट आएंगी और उन्होंने कहा, एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी और टकराव के बाद से भारत ने कुछ भी नहीं खोया है.
4. बीजेपी में शामिल होने पर बोले दिनेश त्रिवेदी- पहले हम अपने आप को जॉइन कर लें
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा की आवाज आज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे चुपचाप रहो और कुछ नहीं कह सकते हो तो अच्छा है कि यहां से आप त्याग पत्र दो और जाकर बंगाल की भूमि में लोगों के साथ रहो. उन्होंने कहा कि वे आज राज्य सभा से त्याग पत्र दे रहे हैं और देश के लिए, बंगाल के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
5. ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े