दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू समेत चार राज्यों के नेताओं ने एलन मस्क को अपने-अपने राज्यों में व्यापार के लिए आमंत्रित किया

अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress chief navjot Sidhu) ने भी पंजाब में कंपनी की इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले तीन अन्य राज्यों के द्वारा अपने प्रदेश में इकाई स्थापना के लिए मस्क को आमंत्रित किया जा चुका है.

Tesla CEO Elon Musk
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 17, 2022, 4:17 AM IST

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress chief navjot Sidhu) रविवार को गैर-भाजपा शासित राज्यों-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के उन मंत्रियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को अपने-अपने राज्यों में कंपनी की इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है.

तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामा राव, महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल, पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी और सिद्धू ने मस्क के 13 जनवरी के ट्वीट को टैग किया और उन्हें आवश्यक मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया. टेस्ला प्रमुख ने अपने ट्वीट में भारत में कंपनी के उत्पाद लॉन्च करने की दिशा में कई चुनौतियों का सामना करने की बात कही थी.

टेस्ला ने पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी. भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर छूट के बारे में विचार किया जा सकता है. वहीं सिद्धू ने ट्वीट किया, 'मैं एलन मस्क को आमंत्रित करता हूं. पंजाब मॉडल लुधियाना को इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी उद्योग के केंद्र के रूप में तैयार करेगा, जहां उस निवेश के लिए समयबद्ध मंजूरी दी जाएगी, जिससे पंजाब में नई तकनीक आएगी, रोजगार पैदा होगा, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.'

ये भी पढ़ें - tesla launch in india : मस्क ने शेयर किया अपडेट, बोले- कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा

महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने भी मस्क को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पाटिल ने ट्वीट, 'महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको भारत में काम करने के लिए महाराष्ट्र की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. हम आपको महाराष्ट्र में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं.' वहीं, तेलंगाना के मंत्री रामा राव ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था, 'एलन, मैं भारत के तेलंगाना राज्य का उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हूं. मुझे भारत/तेलंगाना में इकाई स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों से निपटने में टेस्ला की मदद करके खुशी होगी. हमारा राज्य भारत के शीर्ष व्यापार केंद्रों में से एक है. यह इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने में माहिर है.'

पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक विकास एवं मदरसा शिक्षा मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने रविवार को मस्क को राज्य में कारोबार के लिए आमंत्रित किया. हालांकि भाजपा ने मंत्री के प्रस्ताव को हास्यास्पद बताया. मस्क के ट्वीट के जवाब में रब्बानी ने ट्विटर पर लिखा, 'यहां काम करें, पश्चिम बंगाल में हमारे पास सबसे अच्छी सुविधाएं हैं और हमारी नेता ममता बनर्जी के पास दूरदर्शिता है.' रब्बानी का मजाक उड़ाते हुए, भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने उन्हें राज्य के पिछले रिकॉर्ड की याद दिलाने की कोशिश की.

मालवीय ने ट्वीट किया, 'आपको लग सकता है कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा नहीं है. पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक एवं मदरसा शिक्षा के प्रभारी मंत्री ने एलन मस्क को पश्चिम बंगाल में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. उनका यह प्रस्ताव चुनाव के बाद हिंसा के ममता बनर्जी के रिकॉर्ड से शुरू होगा और सिंगूर आंदोलन पर खत्म होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details