लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के कई बड़े चेहरे समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं और विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के भी कई बड़े नेता अखिलेश यादव से संपर्क बनाए हुए हैं और वह भी शुभ समय का इंतजार कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के आधा दर्जन व कांग्रेस के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी का दामन आने वाले समय में थाम सकते हैं. पिछले कुछ समय में बसपा के कई बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है. समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी से कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व विधायक इमरान मसूद ने पिछले दिनों अखिलेश यादव से गोपनीय मुलाकात की थी, जिसके बाद अब वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने का मन बना चुके हैं और वह सारे समीकरणों को देखते हुए आने वाले समय में समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने सहारनपुर की मुज्जफराबाद सीट से 2007 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने कई चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं सके.
मुस्लिम समाज के बीच इमरान मसूद काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं. वह अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. कांग्रेस के ब्राह्मण चेहरों में शुमार और अब कांग्रेस से नाता तोड़ चुके पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी भी अपना नया सियासी ठिकाना तलाश रहे हैं.
पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरों में शुमार ललितेशपति त्रिपाठी के बारे में सूत्र बताते हैं कि वह अखिलेश यादव से बातकर चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों या फिर नवरात्र में ही वह समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. समाजवादी पार्टी ललितेशपति त्रिपाठी के सहारे ब्राह्मण समाज को संदेश देने के लिए उन्हें शामिल करेगी और भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज की नाराजगी को कैश करने की कोशिश भी करेगी.