दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'इंडिया' के घटक दलों के संसदीय नेताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की, जल्द होगी प्रमुख नेताओं की बैठक - Congress President Mallikarjun Kharge

संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति को लेकर इंडिया अलायंस के दलों के संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई. इस सबंध में कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने बताया कि बैठक की तारीख की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी. leaders india bloc, lok sabha election,Congress President Mallikarjun Kharge

Meeting of parliamentary leaders of constituent parties of 'India'
'इंडिया' के घटक दलों के संसदीय नेताओं की बैठक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के 17 घटक दलों के संसदीय दल के नेताओं ने बुधवार को यहां बैठक की जिसमें हालिया संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक की तारीख के बारे में एक-दो दिन में घोषणा की जाएगी. यह बैठक इस महीने संभावित है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस से खड़गे, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश, द्रमुक के टी.आर. बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जावेद अली खान एवं एस.टी. हसन, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए.

बैठक में शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इस बारे में पहले से सूचित कर दिया था कि बैठक में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंच सकेगा. बैठक के बाद कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, 'आज सदन के नेताओं की बैठक हुई. संसद के विधेयकों, सरकार के रवैये पर चर्चा की. कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.' उन्होंने कहा कि घटक दलों के नेताओं की बैठक की तारीख के बारे में अगले एक-दो दिन में घोषणा कर दी जाएगी.

बैठक से पहले राघव चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा, 'चर्चा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होगी. 'इंडिया' गठबंधन को कैसे आगे लेकर जाना है, किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे रोग को खत्म कर देश को कैसे आगे लेकर जाना है, उस बारे में चर्चा की जाएगी.' उन्होने कहा, 'हमारा यह प्रयास है कि 2024 में एक ऐसा ब्लूप्रिंट दिया जाए जिससे देश और आगे बढ़े.' गठबंधन के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते अब संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक हुई है. प्रमुख नेताओं की बैठक इस महीने के तीसरे सप्ताह में होगी.

यह बैठक ऐसे समय हुई, जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है. चुनावी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन के कुछ घटक दलों ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने 'इंडिया' गठबंधन बनाया है.

'इंडिया' गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं. गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें - I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख नेताओं की बैठक टली, अब दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details