मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्र कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भेजा है. इस पत्र में उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति और उससे पूरे देश पर होने वाले असर की जानकारी दी गई है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र और अलग-अलग कांग्रेसी नेताओं के वक्तव्य को ध्यान में रखते हुए यह पत्र देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा है.
देवेंद्र फडणवीस इस लिखा है कि अगर हम 13 मई 2021 तक की बात करें तो देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 22 प्रतिशत संक्रमित महाराष्ट्र का ही है (जो कई महीनों तक 30 प्रतिशत से भी अधिक रहा.) देश की कुल मौतों में महाराष्ट्र का प्रतिशत आज भी 31 फीसदी के करीब है. अगर सक्रिय रोगियों की बात करें तो 14 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं.