दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : हमसफर ट्रेन के संचालन का श्रेय लेने में भिड़ गए गोड्डा के सांसद व स्थानीय विधायक

गुरुवार को झारखंड के गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव में ट्रेन संचालन का श्रेय लेने की होड़ मच गई.

leader
leader

By

Published : Apr 8, 2021, 8:47 PM IST

गोड्डा :जिले से पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाना था. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई. इस अवसर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन ट्रेन संचालन को लेकर नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई.

गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. लेकिन नेताओं में ट्रेन संचालक का श्रेय लेने की होड़ मच गई. एक तरफ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. दूसरी तरफ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि भीड़ के कारण शोर में यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को क्या कहा.

भिड़ गए गोड्डा के सांसद व स्थानीय विधायक

यह भी पढ़ें-नक्सलियों ने कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को रिहा किया

दरअसल सांसद अपने कुछ समर्थकों के साथ थे. इसी दौरान विधायक प्रदीप यादव भी वहां पहंचे. इसी बीच निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच कहासुनी हो गई. दोनों तरफ से कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस पूरे मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे पहले से इस कार्यक्रम को हाईजैक करना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details