गोड्डा :जिले से पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाना था. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई. इस अवसर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन ट्रेन संचालन को लेकर नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई.
गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. लेकिन नेताओं में ट्रेन संचालक का श्रेय लेने की होड़ मच गई. एक तरफ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. दूसरी तरफ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि भीड़ के कारण शोर में यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को क्या कहा.