दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतदाता सूची में गड़बड़ी कर एलडीएफ ने जीता स्थानीय निकाय चुनाव : कांग्रेस

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मतदाता सूची में अनियमितता और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एलडीएफ ने स्थानीय निकाय चुनाव इन्हीं अनियमितताओं के चलते जीता है.

रमेश चेन्निथला
रमेश चेन्निथला

By

Published : Mar 29, 2021, 8:32 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने मतदाता सूची के साथ पोस्टल वोटिंग में गंभीर अनियमितता और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, आठ साल पहले मरने वाले लोगों के नाम पर भी पोस्टल वोट डाक मतपत्र की सूची में शामिल हैं.

कांग्रेस नेता मेश चेन्निथला ने आलोचना करते हुए कहा कि डाक मतों को सीलबंद मतपेटियों में एकत्र नहीं किया जाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने मतदाता सूची में अनियमितताओं के माध्यम से स्थानीय निकाय चुनाव जीता है.

पढ़ें -द्रमुक सांसद ए. राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से माफी मांगी

विपक्षी नेता चेन्निथला ने प्रो-लेफ्ट अधिकारियों पर पूरी पोस्टल बैलेट प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अनियमितता चुनाव परिणाम को प्रभावित करेगी और कानूनी समस्याएं पैदा करेगी. स्वाभाविक रूप से, हारने वाले परिणाम के खिलाफ अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details