दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलडीएफ सरकार के पांच साल के शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार हुए : पायलट - कांग्रेस नेता सचिन पायलट

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान को तेज कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे और पार्टी के प्रचार अभियान में भाग लिया.

सचिन पायलट
सचिन पायलट

By

Published : Apr 1, 2021, 9:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने तिरुवनंतपुरम पहुंचे कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राज्य की लेफ्ट मोर्चे की सरकार पर हमला बोला और कहा कि पी विजयन सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

सचिन पायलट का बयान

तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पायलट ने कहा कि केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार के पिछले पांच साल के शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुए हैं. यहां करोड़ों का घोटाला हुआ है. सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय का नाम भी आया.

प्री-पोल सर्वे का खारिज करते हुए पायलट ने कहा कि भारत में प्री-पोल सर्वे गलत साबित होने का लंबा इतिहास है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ का घोषणा पत्र केरला के विकास को नई ऊर्जा देने वाला है.

उन्होंने कहा कि केरल में इस बार यूडीएफ की सरकार बनने जा रही है. राज्य की जनता ने लेफ्ट सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details