दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LDF ने की मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा, दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नए मंत्री 29 दिसंबर को लेंगे शपथ

LDF announces cabinet reshuffle : सभी गठबंधन सहयोगियों से की गई प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने रविवार को कैबिनेट फेरबदल की घोषणा की. एलडीएफ ने कहा कि नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे. Left Democratic Front, two ministers resign.

two ministers resign
दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 5:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने रविवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की और कहा कि नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे.

एलडीएफ के संयोजक ई पी जयराजन ने मीडिया को बताया कि परिवहन मंत्री (डेमोक्रेटिक केरल कांग्रेस के) एंटनी राजू और बंदरगाह मंत्री अहमद देवरकोविल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. देवरकोविल इंडियन नेशनल लीग से हैं.

जयराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'दो मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं. नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे. उनके (नए मंत्रियों के) विभागों के बारे में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे.'

कांग्रेस (एस) के रामचंद्रन कदन्नपल्ली और केरल कांग्रेस (बी) के केबी गणेश कुमार शेष कार्यकाल के लिए मंत्री पद की शपथ लेंगे. मई 2021 में राज्य में एलडीएफ के दोबारा सत्ता में आने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत गठबंधन के साझेदारों के बीच एकल-विधायक वाले चार दलों को 'साझा कार्यकाल' के आधार पर मंत्री पद देने पर सहमति बनी थी.

अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में राजू ने कहा कि वह नवंबर में ही इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, लेकिन 'नव केरल सदास' के कारण इसमें देरी हुई. वहीं, देवरकोविल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मंत्री पद पर पिछले ढाई साल के अपने कार्यकाल से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें

सीएम विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को लेकर राष्ट्रपति को लिखा शिकायती पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details