हैदराबाद : हैदराबाद में बुधवार तड़के एलबी नगर इलाके में एक फ्लाईओवर के ढहने की खबर मिली है. यह पुल निर्माणाधीन अवस्था में थी, जिसके रैंप का एक हिस्सा ढह गया है. इस हादसे में कम से कम नौ मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा सागर रिंग रोड पर हुआ, जहां ट्रैफिक चौराहे पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर खंभों के ऊपर स्लैब बिछा रहे थे.
इस घटना में एक इंजीनियर और सात कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक घायल की हालत गंभीर है. घायल उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. उनमें से चार की पहचान रोहित कुमार, पुनीत कुमार, शंकर लाल और जितेंद्र के रूप में हुई है. एलबी नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) श्रीधर रेड्डी ने कहा कि जब मजदूर स्लैब बिछा रहे थे, तब एक छोटा सा खंड ढह गया.