दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT Mandi Director का अजीबोगरीब बयान, इंसानों के मांस खाने के कारण हिमाचल में आई आपदा - Prof Laxmidhar Behera

हिमाचल प्रदेश के IIT मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा का अजीबोगरीब बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में निदेशक एक कार्यक्रम में हिमाचल में आई त्रासदी को मनुष्य के मांस खाने और जानवरों से क्रूरता से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Laxmidhar Behera Viral Video) (IIT Mandi Director Viral Statement) (Prof Laxmidhar Behera) (prof laxmidhar behera iit mandi).

Laxmidhar Behera Viral Video
हिमाचल प्रदेश के IIT मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:48 PM IST

वायरल वीडियो.

मंडी: आईआईटी मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा का अजीबोगरीब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें डायरेक्टर हिमाचल में आई त्रासदी को मनुष्य के मांस खाने से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो कब का है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो व इस तरह की पोस्ट खूब वायरल की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में IIT मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा बच्चों को संबोधित करते हुए मांस न खाने की नसीहत देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

डायरेक्टर के अनुसार यदि मनुष्य को अच्छा इंसान बनना है तो उसे मांस नहीं खाना चाहिए. इस वीडियो में डायरेक्टर बच्चों को मांस न खाने की शपथ भी दिला रहे हैं. वीडियो में निदेशक बोल रहे हैं कि यदि मनुष्य को अच्छा इंसान बनना है तो उसे मांस नहीं खाना चाहिए. इस वीडियो में निदेशक बच्चों को मांस न खाने का संकल्प भी दिला रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं.

कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए बेहरा ने कहा कि 'अच्छा इंसान बनने के लिए आपको क्या करना होगा? मांस न खाएं. आप हिमाचल में निर्दोष जानवरों को काट रहे हैं. इनका पर्यावरण से भी संबंध है. लोग जानवरों की हत्या और पर्यावरण के बीच संबंध नहीं देख पाएंगे, लेकिन लैंडस्लाइड, बार-बार बादल फटना और अन्य प्राकृतिक आपदाएं जानवरों के प्रति क्रूरता का प्रभाव हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में IIT मंडी के मीडिया सेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किस कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया गया है इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. मांस न खाने को लेकर जो बात कही गई है वह डायरेक्टर के अपने निजी विचार हो सकते हैं.

Disclaimer:ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-IIT Mandi Ragging Case: आईआईटी मंडी में रैगिंग! 72 सीनियर्स स्टूडेंट पर कार्रवाई, 10 छात्र 6 महीने के लिए सस्पेंड

Last Updated : Sep 7, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details