नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस रेखा पल्ली (Delhi HC Justice Rekha Palli ) उस वक्त नाराज हो गईं, जब एक वकील उन्हें बार-बार सर कहकर संबोधित कर रहे थे. वकील महोदय अपनी दलील रखते समय बार-बार सर कहकर संबोधित कर रहे थे.
सुनवाई के दौरान जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आप समझ रहे हैं कि मैं सर नहीं हूं. इस पर वकील ने माफी मांगी और कहा कि आप जिस कुर्सी पर बैठी हैं, उसकी वजह से मैंने सर कहकर संबोधित किया. इस पर जस्टिस रेखा पल्ली नाराज हो गईं और वकील से कहा कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि ये कुर्सी केवल सर के लिए ही है. अगर युवा ये अंतर खत्म नहीं करेंगे तो आगे कौन करेगा.